Breaking News

राहुल गांधी बोले मोदी जी अपने भौकाल के चक्कर में जवानों की जान से मत खेलिए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सैनिकों के लिए बिना बुलेट प्रूफ वाले वाहन के प्रावधान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए 8,400 करोड़ रुपये का विमान खरीदा जा रहा है. उन्होंने कुछ सैनिकों के बीच कथित बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और प्रधानमंत्री के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?’’

दरअसल कांग्रेस नेता ने पहले भी वीवीआईपी विमानों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि 8400 करोड़ रुपये की रकम से सीमा पर तैनात जवानों के लिए बहुत कुछ खरीदा जा सकता था. उधर, गत मंगलवार को सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी थी कि दो वीवीआईपी विमान खरीदने की प्रक्रिया UPA सरकार के तहत शुरू हुई थी और मौजूदा सरकार ने इसे तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है. सूत्रों ने बताया कि वीवीआईपी विमान खरीद की कवायद 2011 में शुरू हुई थी और अंतर मंत्री समूह ने 10 बैठकों के बाद 2012 में अपनी सिफारिशें सौंपी थीं.