Breaking News

वाह रे सियासत…अब डीएनए से पता चलेगी सीएम योगी के दिल की बात

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब डीएनए के नाम पर नया घमासान शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपना डीएनए टेस्ट कराएं, इसमें सिवा नफरत के कुछ नहीं मिलेगा. समाजवादी पार्टी का ये बयान सीएम योगी के उस बयान की प्रतिक्रिया में आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि कुछ लोगों के डीएनए में विभाजन है, इन्होंने पहले देश को बांटा अब लोगों को बांट रहे हैं.

सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान कि विपक्ष के डीएनए में विभाजन है, शर्मसार करने वाला है.

एसपी ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा, “योगी जी डीएनए टेस्ट करा कर देखिए आपके डीएनए में नफरत के अलावा कुछ भी नहीं मिलेगा. पूरी भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में ही नफरत भरी हुई है.”

सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने सीएम पर सियासी तीर चलाते हुए कहा कि अपने वैचारिक आकाओं के बारे में आप जानते हैं कि नहीं, उनका क्या इतिहास है आपको पता है? आपके वैचारिक आका अंग्रेजों के मददगार, मुखबिर थे.

सपा नेता ने कहा कि क्रांतिकारियों के खिलाफ उन्होंने बयान दिए हैं, वो दस्तावेज में दर्ज हैं. सपा नेता ने आगे कहा, “आप यह कैसे कह सकते हैं कि सिर्फ आप देश प्रेमी हैं, बाकी लोग देश विरोधी हैं. आप अपना डीएनए जरूर टेस्ट कराइए, नफरत के सिवा कुछ भी नहीं मिलेगा.