Breaking News

किन्नर बनाने के लिए युवक को बेहोश कर काट दिया प्राइवेट पार्ट

अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कस्बा के मौहल्ला नौखेल निवासी युवक पर अपने तीन मंजिला मकान में बंधक बनाकर उसको किन्नर बनानें के उदेश्य से गुप्तांग कटवा दिया है। घटना की जानकारी जव होश आने पर हुयी तो शिकायत करने पर गाली गलौज करके भगा दिया है। वहीं पीडित युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी पीडित युवक ने कोतवाली में रिर्पोट दर्ज कराते हुये आरोप लगाया है। कि कस्बा के मौहल्ला नौखेल निवासी लटूरी उर्फ नूर हसन जो सासनी में किन्नरों के पास रहकर ढोलक बजाने के काकाम करता है। वह मेरे घर पर आया और मुझको बुलाकर ले गया जहां तीन मंजिल एक मकान में मुझकों नशीला पदार्थ खिलाकर कई दिन तक बेहोश रखने के बाद मेरा गुप्तांग काट दिया गया। जव मुझकों होश आया तो मेने अपना गुप्तांग कटा देखा जिसकी शिकायत नामजद युवक से की तो उसने मुझको जान से मारने धमकी दी और भगा दिया।

यूपी: जब खुद ‘भैंस’ ने थाने पहुंचकर ढूंढा अपना मालिक, देखें पूरा Video

कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक द्वारा कस्बा के मौहल्ला नौखेल निवासी नामजद युवक पर बेहोश करके किन्नर बनानें के उदेश्य से उसका गुप्तांग कटवा देनें का आरोप लगाते हुये रिर्पोट दर्ज करायी गयी है। जिसको लेकर मामले की जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

बहराइच: ट्रांसपोर्ट की आड़ में चल था कत्थे का काला कारोबार