Breaking News

गोंडा एसिड अटैक: आखिर UP में हर तरह का अपराध सिर चढ़कर क्यों बोल रहा है- मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है कि भू-माफियाओं द्वारा पुजारी की हत्या के प्रयास के बाद यूपी के गोंडा में ही सोते समय तीन दलित बहनों पर एसिड डालकर जलाने की प्रयास अति-दुःखद व शर्मनाक. यूपी में कानून-व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना बड़ी चिन्ता की बात जरूर है.

उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन नाबलिग सगी बहनों पर एसिड अटैक की घटना से सियासत गरमा गई है. मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मायावती ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा है कि यूपी में कानून व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना चिंता की बात है. उधर गोंडा पुलिस ने मामले में फरार आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. उसे गोली लगी है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मायावती ने ट्वीट किया है, “भू-माफियाओं द्वारा पुजारी की हत्या के प्रयास के बाद यूपी के गोंडा में ही सोते समय तीन दलित बहनों पर एसिड डालकर जलाने की प्रयास अति-दुःखद व शर्मनाक. यूपी में कानून-व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना बड़ी चिन्ता की बात जरूर है. आखिर यूपी में हर प्रकार का अपराध सर चढ़कर क्यों बोल रहा है?”

ये है पूरा मामला

बता दें गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के पसका गांव में 3 सगी बहनों पर तेजाब फेंक दिया गया था. इस सनसनीखेज वारदात में तीनों बहनें बुरी तरह झुलस गईं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस जांच में एक तरफा प्यार में एसिड फेंकने की बात सामने आई. आरोपी की पहचान होने के बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई थी.