Breaking News

गजब की राहत : बिजली कनेक्शन काटकर पैसा वसूल रही योगी सरकार

बेरहम योगी सरकार बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटने लगी है। शहर हो या देहात शिविर लगाकर बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे है इसी कड़ी में सुल्तानपुर जिले में वसूली अभियान छेड़ा गया है ।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार चौराहे में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के बकाया बिल वसूलने के लिए शिविर लगाया गया । बिल न जमा करने वाले 18 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।तहसील क्षेत्र पारा बाजार चौराहा पर विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी राम सेवक गुप्ता के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ जुटी रही। दिन भर में 95 हजार रुपये विद्युत बिल का बकाया वसूला गया।8 उपभोक्ताओं का विद्युत लोड बढ़ाया गया।टीम ने उपभोक्ताओं के घरों में जाकर मीटर व बिल चेक किए। इस दौरान बिल न जमा करने वाले 20 लोगों के कनेक्शन काटे गए। विद्युत टीम में जेई विनय गौतम ,लाइनमैन यतेंद्र कुमार श्रीवास्तव,रामफेर दिचित, बालमुकंद यादव, दिनेश कुमार दुबे,संविदाकर्मी दु:खी राम,भोला तिवारी,अनिल यादव आदि लोग शामिल रहे।