मोतिगरपुर चारा मशीन साड़ी फसने से महिला बुरी तरह घायल परिजनों ने घायल को सीएचसी मोतिगरपुर लाया जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया ।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर इलाके में बुद्धवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुरबिरतिहा निवासी सुलेखा पत्नी संजय कुमार यादव उम्र (32) वर्ष पशुओं के लिए चारा मशीन में चारा काट रही थी अचानक उनकी साड़ी चारा मशीन में फंस गई जिससे वे इसकी चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गई परिवारी जन प्राइवेट वाहन से मोतिगरपुर सीएससी लाए। जहां सुलेखा की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।