Breaking News

फ़िरोज़ाबाद: टूंडला विधानसभा उपचुनाव में पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन

टूंडला विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के आज छठवें दिन बुधवार को 3 प्रत्याशियों द्वारा तहसील परिसर में पहुंचकर अपना नामांकन भरा । नामांकन में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं , ऐसी स्थिति में गुरुवार तथा शुक्रवार को नामांकन स्थल पर काफी चहल कदमी देखने को मिलेगी । वहीं आज बुधवार को भी दो प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के दौरान उनके समर्थकों की भीड़भाड़ नजर आई । वही एक अन्य पार्टी के प्रत्याशी ने भी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

आपको बता दे उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में विगत 9 अक्टूबर से टूंडला विधानसभा के उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी । पिछले 5 दिनों से किसी बड़ी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया था। बुधवार को तहसील के सामने सुबह से ही चहल कदमी नजर आई । वही क्षेत्राधिकारी समेत भारी पुलिस बल नामांकन स्थल के आसपास नजर आ रहा था । सीओ के निर्देशन में सुबह से ही पुलिस फोर्स भी अलर्ट हो गया था ।कांग्रेसी प्रत्याशी श्रीमती स्नेहलता उर्फ बबली ने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया । वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजय चक भी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे । इसके अलावा भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी कैंडीडेट ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों को प्रशासन द्वारा दो प्रस्तावको के साथ ही अंदर जाने दिया, यानी प्रत्याशी सहित तीन लोग ही नामांकन प्रक्रिया के दौरान अंदर गए । कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अपने अलावा तीन अन्य लोगों को ले जाने की बात कही, जिसके बाद एलआईयू इस्पेक्टर तथा प्रशासन द्वारा सिर्फ दो लोगों को भी ले जाने की अनुमति दी।

वहीं अब कल गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया जाएगा । वही अटकलें लगाई जा रही है कि भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह गुरुवार को या शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।