बहुचर्चित हाथरस की कचेहरी में उस वक़्त एक और बड़ा कांड हो गया। जब युवती ने भरी कचहरी में चाकूबाजी करते हुए एक युवक का गला फाड़ दिया। लेडी डॉन बन कर सुर्खियों में आई युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन युवती ने क्यो चाकूबाजी जैसा ख़ौफ़नाक फैसला लिया इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गयी है। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कचहरी में चाकूबाजी की वजह इश्क़बाजी में धोखेबाजी बताई जा रही है। पिछले साल घायल युवक पर लड़की के घरवालों ने मुकदमा दर्ज कराया था आरोप है कि लड़का चाकू मारने वाली लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। अदालत में इसी मामले में आज तारीख थी लड़की और लड़के का आमना-सामना हुआ तो लड़की ने लड़के के गले पर चाकू मार दिया।
पुलिस का यह भी कहना है कि दोनों परिवारों के बीच मुकदमेबाजी भी चल रही है। बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन लड़की की भरी कचहरी में दिलेरी मीडिया की सुर्खियों में है।