Breaking News

बलिया: डॉक्टरों ने की महिला के इलाज में लापरवाही तो परिवार पहुंच गया थाने

रिपोर्ट-अखिलेश सैनी

बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के छितौनी स्थित श्री वासुदेव हॉस्पिटल की घोर लापरवाही सामने आई है जिसमें रसड़ा तहसील क्षेत्र के रोहाना गांव निवासी प्रवीण सिंह ने आरोप लगाते हुये बताया कि उनकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली थी। जिसमें वासुदेव हॉस्पिटल के डॉ प्रीति सिंह ने उनकी डिलीवरी छोटा ऑपरेशन करके कराई और महिला और उसके बच्चे को सही सलामत घर भेज दिया कुछ दिन बाद महिला के टांके से रिसाव होने लगा उसके बाद महिला ने फिर डॉ प्रीति सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया मऊ के डॉक्टरों ने मरीज की जांच कर सीधे लखनऊ केजीएमसी जाने को कहा। मऊ के डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मलाशय की नस कट गई है। जिससे उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है आनन-फानन में परिवार के लोग मरीज को लेकर लखनऊ पहुंचे जहां पर उनकी आते बाहर निकाल दी गई हैं और उनके मलाशय का ऑपरेशन किया गया है घटना से परिवार के लोग काफी परेशान हो गए हैं महिला इस कदर मजबूर है कि अपनी नन्हे मुन्ने बच्चे को अपनी गोद में भी नहीं ले पा रही है और ना ही अपना स्तनपान करा रही है मां का दर्द उसकी आंखों में झलकता हुआ देखा जा सकता है।

वहीं मरीज की स्थिति सुधारने के बाद परिवार वालों ने श्री वासुदेव हॉस्पिटल की शिकायत जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से की लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार की किसी अधिकारी ने फरियाद नहीं सुनी है और ना ही हॉस्पिटल पर कोई कार्यवाही की गई है वही जब वासुदेव हॉस्पिटल के डॉक्टर रुपेश कुमार सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से कोई लापरवाही नहीं की गई है और ना ही उनके साथ कोई भेदभाव किया गया है उन्होंने बताया कि मरीज की लापरवाही से टाके में जख्म बन गया है जिस वजह से यह प्रॉब्लम आई है।