Breaking News

साइकिल गोदाम में लगी भीषण आग:​​​​​​​साइकिलों का लोहा तक पिघला, 12 लाख का नुकसान

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में ताले वाले मंच के पीछे जूस वाली गली में शनिवार सुबह साइकिलों के गोदाम में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग फैलकर 4 दुकानों तक पहुंच गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग से सबसे ज्यादा साइकिल गोदाम मालिक को नुकसान हुआ है। आग इतनी भीषण थी कि साइकिलों का लोहा तक पिघल गया। मालिक ने करीब 12 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई है।

लोगों ने फोन कर आग लगने की जानकारी दी
बड़ा बाजार में ताले वाले मंच के पीछे जूस वाली गली में विजय साइकिल स्टोर के नाम से दुकान है। मालिक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को वह दुकान बंद करके घर गए थे। सुबह करीब सात बजे लोगों ने फोन कर दुकान में आग लगने की जानकारी दी। जब तक वह मौके पर पहुंचे तो आग 4 दुकानों में फैल चुकी थी। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। आग से उनको करीब 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

एक दिन पहले दुकानदार से हुआ था विवाद
दुकानदार का कहना है कि एक दिन पहले उनका एक दुकानदार के साथ झगड़ा हुआ था। उनको आशंका है कि दुकानदार ने ही आग लगाई है। चारों दुकानदारों को नुकसान हुआ है। पुलिस व फायर बिग्रेड के अफसरों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।