देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। आमतौर पर सास-बहू के झगड़े घरेलू कलह तक सीमित रहते हैं, लेकिन यहां एक बहू ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना सलेमपुर क्षेत्र के पिपरा मोहन गांव की है, जहां बहू ने पारिवारिक विवाद के चलते सास सुनीता देवी की नृशंस हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि बहू का अपने पति से प्रेम विवाह हुआ था, जिससे सास नाराज़ रहती थीं। इसी पुरानी रंजिश और घरेलू तनाव ने एक खूनी रूप ले लिया।
हत्या के बाद जलाया शव
पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद बहू ने साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। जब कमरे से धुआं निकलता देखा गया, तो गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जला हुआ शव बरामद किया और आरोपी बहू को हिरासत में ले लिया।
जांच जारी, गांव में दहशत का माहौल
घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक कलह और आपसी मनमुटाव अहम वजह है। पूरे गांव में दहशत और हैरानी का माहौल है।