Breaking News

प्रयागराज में टला बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का पोल

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रयागराज के अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक पोल मिला जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मालगाड़ी के लोको पायलट ने पोल को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया।

प्रयागराज के अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक पोल मिला। पटरी से एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी, लोको पायलट ने पोल को देख लिया तो आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी। घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई और पोल को पटरी से हटाया गया। पोल किसने रखा अभी इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। आरपीएफ, जीआरपी के साथ इंटेलिजेंस को भी सक्रिय किया गया है। मालगाड़ी के लोके पायलट संयोग शर्मा ने बताया कि वह मालगाड़ी को लेकर ऊंचाहार की ओर जा रहे थे। भोर में लगभग सवा चार बजे पटरी पर पोल दिखा था। मामले में ट्रेन मैनेजर प्रवीण ने भी अपनी रिपोर्ट दी है कि पोल से दुर्घटना हो सकती थी और मालगाड़ी पटरी से उतर सकी थी। मामले की जांच आरपीएफ जीआरपी और इंटेलिजेंस कर रही है। फिलहाल इसे ट्रेन पलटाने के लिए साजिश माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *