लखनऊ में सचिवालय में फाइलों के बीच एक सांप अचानक निकल आया. फाइल को एक कर्मचारी ने खोला था. सांप ने उस कर्मचारी को डस लिया. जिसके बाद घायल कर्मचारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं, सांप को पकड़ कर अन्य कर्मचारियों ने वन विभाग को सौंप दिया है.
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन मुख्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब फाइलों के बीच सांप निकल आया। सांप ने वहां मौजूद एक कर्मचारी को डस लिया। घायल कर्मचारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, सांप को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया गया है।
शक्ति भवन के चतुर्थ तल पर पर था सांप
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन शक्ति भवन के चौथे फ्लोर पर अमितोष कुमार सोमवार को जरूरी फाइल ढूंढ रहे थे। उन्होंने एक फाइल को उठाया तो देखा कि उसके अंदर सांप है। डर कर अमितोष चीखने चिल्लाने लगे। तभी सांप ने डस लिया। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे। सांप को वाइपर की मदद से पकड़ लिया और वन विभाग को सूचना दिया। साथ ही घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल कर्मी की हालत खतरे से बाहर है।
लखनऊ:
फाइलों में छिपा था सांप, खोलते ही कर्मचारी को डसा
घायल कर्मचारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया
कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांप
कारपोरेशन मुख्यालय शक्ति भवन का मामला#lucknow #shaktibhawan pic.twitter.com/FCWJaaupuA— nttvbharatofficial (@nttvofficial) September 26, 2023
कुछ देर बाद सांप पकड़ने वाली टीम को शक्ति भवन पहुंची और उसे पकड़ लेकर अपने साथ ले गई। इस घटना के बाद से पुरानी फाइलों की सफाई के निर्देश दिए हैं।