Breaking News

UP: बच्चों संग गंगा में कूदने पहुंची शराबी पति से परेशान महिला, लोगों ने इस तरह बचाई जान

Kanpur News: कानपुर में पति की शराब की लत और नशे में बच्चों को पीटने से पत्नी इतना परेशान हुई कि वह अपने 3 बच्चों संग गंगा नदी में कूदने पहुंच गई. महिला अपने बच्चों के साथ नदी में कूदने ही जा रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. महिला अपने बच्चों सहित जान देने की जिद पर अडी हुई थी. वह किसी का भी कहना नही मान रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बामुश्किल समझाकर बच्चों सहित वापस गांव भेजा. घटना का किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

मामला कानपुर जिले के बिठूर थाना क्षेत्र के गंगा परियर पुल का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर 1 महिला अपने साथ 3 बच्चों को लेकर पहुंची. महिला रो रही थी और अपने बच्चों के साथ गंगा नदी में कूदने की कोशिश में थी. वहां मौजूद लोगों को महिला के आत्महत्या करने पर शक हुआ. जैसे ही महिला नदी में कूदने लगी तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. महिला नदी में कूदने के लिए लोगों से झगड़ने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बच्चों का हवाला देते हुए समझा बुझाकर घर वापस भेजा.

शराब पीकर पीटता है पति

गंगा नदी में अपने बच्चों के साथ सुसाइड करने आई महिला काफी परेशान थी. लोगों ने बताया कि महिला रोते हुए आई थी. वह अपने 3 बच्चों के साथ आई थी. पूछने पर महिला ने बताया कि वह अपने पति से बहुत परेशान है. उसका पति शराब पीकर घर आता है. आए दिन शराब ने नशे में वह उसके बच्चों को मारता पीटता है. महिला का कहना था कि ऐसी जिंदगी से तो मर जाना ही बेहतर है.

2 दिन पहले की है घटना

बिठूर थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना 2 दिन पहले की है. महिला अपने बच्चों के साथ गंगा नदी में सुसाइड के इरादे से नदी में कूदने के लिए आई थी. स्थानीय लोगों ने उसे कूदने से रोक लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद यह महिला वहां से बिना बताए बैटरी ऑटो में बैठकर घर चली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *