आमिर खान की बेटी आयरा खान जल्द ही आयरा शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। कपल की शादी की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। आयरा ने आज सोशल मीडिया पर नुपुर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की। आमिर खान की बेटी आयरा खान ने आज सोमवार 6 नवंबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह सुंदर लाल रंग की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने फ्लोरल ज्वेलरी पहनी हुई है। उनकी यह तस्वीर प्री- वेडिंग फंक्शन की है।
View this post on Instagram
अपनी इस खूबसूरत तस्वीर के अलावा आयरा खान ने अपने मंगेतर और सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिकरे के साथ एक प्यारी तस्वीर भी साझा की है। तस्वीर में आयरा को नूपुर के गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है। कपल की ये तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है। वाकई में इस तस्वीर में आयरा और नुपुर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इससे पहले भी दोनों के प्री- वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। बीते दिनों इरा खान और नुपुर के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत केलवन सेरेमनी के साथ हुई।
इसकी तस्वीरें भी कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फैंस को भी यह तस्वीरें काफी पसंद आई थीं। इन तस्वीरों में आयरा महाराष्ट्रीयन लुक में खूब जंच रही थीं। दोनों के परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त भी इस दौरान मौजूद रहे थे। सभी ने खुशी और मस्ती भरा समय बिताया। आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे संग जनवरी 2024 में शादी के बंधन में बंधेंगी। अगले वर्ष की शुरुआत में ही यह कपल शादी करेगी। 3 जनवरी को दोनों सात फेरे लेंगे।