Breaking News

ED की राडार पर AAP संसद संजय सिंह, आवास पर छापेमारी

ED Raid on Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi excise policy case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की. यह पहली बार नहीं है जब संजय सिंह के यहां ईडी की रेड पड़ी हो. इससे पहले इसी साल मई महीने में भी उनके घर पर ईडी ने छापेमारी की थी. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापे मारे गए हैं. ईडी पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है. बीते दिन दो आरोपी ED के सरकारी गवाह बने हैं, जिनमें दिनेश अरोड़ा सांसद संजय सिंह का करीबी था.

आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लायी गयी आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी. दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा CBI से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था. सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत एक मामला दर्ज किया था. हालांकि ‘आप’ ने घोटाले के आरोपों का हमेशा खंडन किया है. बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पहले से इस मामले में जेल में हैं.

हम डरने वाले नहीं हैं: आप राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता
ED की छापेमारी पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, “यह सिर्फ PM मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं. मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *