Breaking News

सपा से कट गया अब्दुल कलाम का टिकट, कुछ दिन पहले ही BJP छोड़े थे पूर्व विधायक

नामांकन के ठीक एक दिन पहले समाजवादी पार्टी मुख्यालय से पहुंची एक सूचना ने संतकबीरनगर जिले की सियासत में भूचाल खड़ा कर दिया. पूर्व में घोषित प्रत्याशी अब्दुल कलाम का टिकट काटकर महज कुछ महीनों पहले बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को उम्मीदवार बना दिया. इस बीच अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. आरोप लगा कि पूर्व प्रत्याशी अब्दुल कलाम ने दो करोड़ रुपये लेकर अपना टिकट बेच दिया। इसी बीच पूर्व विधायक अब्दुल कलाम का एक वीडियो वायरल होने लगा है, जिसमें वह अपने दर्द को बयां करते समय फफक-फफक कर रो पड़े.

बता दें कि मेहदावलक्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके और सपा के लिए पूरे जीवन काम करने वाले अब्दुल कलाम का रोना कहीं न कहीं सपा को नुकसान पहुंचा सकती है. अब्दुल कलाम का कहना है कि सपा के वह निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में हमेशा काम किया है. वह बेदाग हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. आरोप लग रहा है कि दो करोड़ में हमने अपना टिकट विधायक जय चौबे को बेच दिया है. हमारे जाति-मजहब को बिकाऊ कहा जा रहा है.

नहीं छोड़ेंगे सपा
हालांकि उन्होंने साफ लहजे में कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे और बाकी का पूरा जीवन भी वह पार्टी के लिए काम करेंगे. लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह इस बार किसी किसी का भी प्रचार प्रसार नही करेंगे. पूर्व विधायक ने साफ किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का हर फैसला सर्वोपरि है. अगर राजनीतिक जानकारों की बात करें तो अब्दुल कलाम का रोना और मुस्लिमों के लिए की गई टिपण्णी का असर चुनाव में देखने को मिल सकता है.