बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) की फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomar) आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म घूमर (Ghoomar) की कहानी और कलाकारों के अभिनय को लोगों ने पसंद किया है। लेकिन यहां पर सबसे बड़ा सवाल ये है कि, क्या अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) की फिल्म बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई कर पाएगी या नहीं। क्योंकि बॉक्स आफिस पर पहले से ही गदर 2 और ओएमजी 2 फिल्म अपनी धाक जमाए हुए है, ये दोनों ही फिल्में बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अच्छे रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। फिल्म घूमर (Ghoomar) पहले दिन बॉक्स आफिस पर कितना कारोबार कर पाएगी ये सभी जानना चाहते हैं।
जानें क्या है भाजपा का मिशन बंगाल, जिससे खत्म होगी ममता की सियासत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म गदर 2 ने बॉक्स आफिस पर सात दिनों में 285 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है। सनी देओल की गदर 2 रिलीज के दिन से ही हर रोज नए नए रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है। अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी बॉक्स आफिस पर औसत कारोबार करने में कामयाब रही है। इसके अलावा आलिया भट्ट और रणवी सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी बॉक्स आफिस पर अच्छा कारोबार करने में सफल रही है।
ऐसे में घूमर का बॉक्स आफिस कलेक्शन मेकर्स के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। क्या इन तीन बड़ी फिल्मों के आगे घूमर अपनी लागत भी निकाल पाएगी या नही ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। फिल्म समीक्षक उम्मीद कर रहे हैं कि घूमर बॉक्स आफिस पर 2 से 3 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हो सकती है।
बता दें कि अभिनेता अभिषेक बच्चन ने 5 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी की है। इससे पहले उनकी फिल्म लूडो, द बिग बुल और दसवीं ओटीटी पर रिलीज की गई थी। वहीं अब देखना है कि घूमर को लोगों की तरफ से कितना प्यार मिलेगा। फिल्म को देखने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अपने रिएक्शन भी शेयर किए हैं। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय लोगों को पसंद आ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं खुद विरेंद्र सहवाग भी ने भी आर बाल्कि के निर्देशन में बनी फिल्म घूमर की सोशल मीडिया पर तारीफ की है।
फिल्म घूमर में मुख्य किरदार के तौर पर अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और शबाना आजमी लीड रोल में नजर आए है। वहीं अमिताभ बच्चन ने फिल्म में कैमियो रोल किया है। इसका निर्देशन आर बाल्कि ने किया है।