Breaking News

CM पर घूंसा चलाने वाले युवक पर नहीं होगी कार्रवाई, जानें वजह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में रविवार को बड़ी चूक नजर आई. उनके पैतृक शहर पटना से सटे बख्तियारपुर में विक्षिप्त युवक ने हमले का प्रयास किया. शाम 5 बजे के करीब हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. दरअसल मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे, इसी दौरान इस तरह की घटना सामने आई.

मुख्यमंत्री बख्तियारपुर के सीढी घाट के पास अपने समर्थकों से मिलने के बाद अपने घर चले गए. घर पर कुछ समय बिताने के बाद वह बख्तियारपुर बाजार की तरफ निकल गए. वहां स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा लगी है. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था. मुख्यमंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों अधिकारियों के साथ परिसर में पहुंचे थे तब गेट को बंद कर दिया गया था.

इसी दौरान हमलावर युवक कुछ स्थानीय फोटोग्राफरों के साथ इस परिसर में प्रवेश कर गया था. मुख्यमंत्री जब प्रतिमा के चबूतरे पर पहुंचे थे तभी युवक तेज गति से बढ़ कर उनके समीप पहुंच गया और पीठ की ओर हमले का प्रयास किया. उसने मुख्यमंत्री पर मुक्के से हमला किया तो नीतीश कुमार भी हैरान रह गए, इस दौरान नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगे कर्मियों को भी कुछ समझ में नहीं आया. तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया और चबूतरे से हटा दिया.

मुख्यमंत्री माल्यार्पण के बाद वहां से निकल गए. इस घटना के बाद एसएसपी और ग्रामीण एसपी समेत कई आला अधिकारी बख्तियारपुर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार युवक पहले स्टूडियो चलाता था. वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पहले भी आत्महत्या के कई प्रयास जिसमें दो मंजिला छत पर से नीचे कूदना और फांसी लगाने का प्रयास शामिल है, कर चुका है. हमलावार युवक की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती है.

छोटू नाम के इस युवक का इलाज चल रहा है और उसकी पत्नी भी बच्चों को लेकर अकेले ही रहती है. पूछताछ के माध्यम से पुलिस युवक का इरादा और उसका बैकग्राउंड जानने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ऊपर हमले का प्रयास करने वाले युवक पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमला करने वाल मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सीएम ने कहा कि अधिकारी उसकी समस्या का निदान करने में उसका सहयोग करें. इस मामले में पटना के एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लो ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा है कि हमलावर युवक मानसिक तौर पर पहले से ही विक्षिप्त रहा है और उसका इलाज कराया जा रहा था. एसएसपी ने बताया कि परिजनों को तलब किया गया है और युवक के बारे में विस्तृत जानकारी ली जा रही है.