Breaking News

ADG की पाठशाला: पुलिस ना दर्ज करे FIR तो क्या करें, Youtube पर कानून की क्लास में बताते हैं

अगर आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाए तो क्या करें, पुलिस मुकदमा ना लिखे तो कहां शिकायत करें? साइबर क्राइम की शिकायत किससे करें ? ऐसे कई सवाल होते हैं जिनके जवाब आम आदमी को पता नहीं होते। इन्हीं सब जवाबों के लिए प्रयागराज जोन के ADG प्रेम प्रकाश ने नया प्रयोग किया है। वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों के इन सवालों के जवाब दे रहे हैं।

11 हजार लोगों ने किया सब्सक्राइब
ADG प्रेम प्रकाश ने करीब 3 महीने पहले Law Prem Prakash के नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। उनके यूट्यूब चैनल पर अब तक 52 लाख से ज्यादा इंप्रेशंस आ चुके हैं। वहीं, 11 हजार से ज्यादा लोग इस चैनल को सब्सक्राइब कर चुके हैं।

लाखों में हैं वीडियोज के व्यूज
ADG प्रेम प्रकाश इस चैनल के माध्यम से CRPC, IPC और जुवेनाइल एक्ट के बारे में बताते हैं। कुछ वीडियोज ऐसे हैं जिनके व्यूज लाखों में हैं। ADG प्रेम प्रकाश ने बताया कि काम-काज के दौरान जैसे ही थोड़ा समय मिलता है, वो वीडियो शूट करवा लेते हैं। इसके बाद एक टीम है, जो उसे चैनल पर अपलोड कर देती है। एक वीडियो को शूट करने में पांच से 10 मिनट लगते हैं

1993 बैच के IPS अफसर प्रेम प्रकाश ने बताया कि हमारे युवा सोशल मीडिया का बहुत उपयोग करते हैं। अक्सर इस प्लेटफार्म पर देखने को मिला है कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। थानेदार मेरी FIR नहीं लिख रहा है। इस तरह की शिकायतें थानों से भी आती रहती हैं। यहीं से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कानून और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का मन बनाया।

बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं प्रेम प्रकाश
1993 बैच के IPS अफसर ADG प्रेम प्रकाश की पुलिस महकमे में अलग पहचान है। दिल्ली के रहने वाले प्रेम प्रकाश ने बीटेक करने के बाद पुलिस मैनेजमेंट में MD का कोर्स भी किया है। प्रेम प्रकाश लखनऊ, कानपुर, आगरा, मुरादाबाद, NCR समेत कई जिलों में कप्तान रह चुके हैं। बेसिक पुलिसिंग में उन्हें महारत हासिल है।