उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में थाना परिसर में तहसीलदार बल्दीराय शैलेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक का संचालन थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र सिंह ने किया। बैठक में प्रशासन ने पूजा को शांति व भाईचारगी के साथ कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हीं मनाने की अपील की।
दरअसल उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार पूजा में किसी तरह का कोई पंडाल, तोरण द्वार या स्वागत गेट नहीं बनाया जाना है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व पूजा समिति के द्वारा किसी प्रकार का खाद्य सामग्री का वितरण नहीं किए जाने का निर्देश दिया। पूजा पंडाल के अंदर पंडित सहित एक समय में सात व्यक्तियों से अधिक का प्रवेश निषेध रहेगा। किसी तरह का मेला का आयोजन नहीं किया जाना है। इस मौके पर आचार्य सूर्यभान पांडेय,डॉ नफीस अहमद,घन श्याम मिश्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,प्रधान शाकिर अब्बास,राजधर शुक्ल,प्रधान महेश जायसवाल, प्रधान प्रदीप यादव, डॉ जहीर अहमद,कृष्ण कुमार यादव,रामबली प्रजापति,अकबर रजा,राजस्व निरीक्षक देवी तिवारी, कमलेश यादव, दिलीप सिंह,प्रधान सब्बीर अहमद,प्रधान तौकीर अहमद,कमलेश मिश्रा, राजेश दुबे,स्वामी नाथ यादव, प्रधान हजारी लाल साहू आदि लोग मौजूद रहे।