Breaking News

UP Police में कॉन्स्टेबल के बाद SI और ASI की बंपर भर्ती

UP Police में कॉन्स्टेबल के बाद SI और ASI की बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

यूपी पुलिस में नौकरियों की बहार आई है। हाल ही में कॉन्स्टेबल के 60000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। जिसके बाद अब राज्य में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 921 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 को शुरू होगी।

सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 को शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 28 जनवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र सीमा

सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से ज्यादा और 28 साल से कम होनी चाहिए। उसमें उम्र सीमा पहले जैसी ही है। अभी तक आयु सीमा में कोई छूट नहीं मिला है। हालांकि, आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वही शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसमें हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग पर कमांड वाले ही आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

UP Police ASI के लिए करें अप्लाई

इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद Uttar Pradesh UP Police Sub Inspector SI Confidential, Assistant Sub Inspector ASI Clerk & Accountant Recruitment 2023 Apply Online for 921 Post के लिंक पर जाएं।

अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।

रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है। इसमें जनरल, ओबीसी समेत सभी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 400 रुपए जमा करने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *