Breaking News

बुलंदशहर में हर 24 घंटे के बाद बेटियों की इज्जत हो रही शर्मसार

वसे तो बुलंदशहर जिले का इत्तिहास 1200 साल पुराना है। बुलंदशहर की स्थापना राजा अहिवरन ने की थी लेकिन अब बुलंदशहर जिला बेटियों की अस्मत लूटने के लिए कुख्यात हो गया है। अभी दो बेटियों की चिता की आग ठंडी भी है पड़ी थी कि एक मासूम बच्ची की इज़्ज़त लूटने की कोशिश की गयी। मासूम बच्ची ने ज़हर खा लिया है जिससे इस मामले ने भी योगी सरकार को मुश्किल में डाल दिया है।

इसे भी पढ़ें : भाजपा सरकार में सीबीआई बन गई है पान की दुकान :असलम शेख

बुलंदशहर में हर दिन लूटी जा रही एक बेटी की इज़्ज़त। यूपी का बुलंदशहर जिला
अभी बुलंदशहर की ही दो रेप पीड़ित बेटियों की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी की फिर नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को देने जा रहे थे अंजाम। नाबालिक ने खाया ज़हर क्योंकि उसकी इज़्ज़त हुई थी शर्मसार । हर 24 घाटों में दर्दनाक रेप की वारदातें सामने आ रही है। बदहाली में ही बुलंदशहर में दो मामलों ने रेप को अंजाम दिया गया था।

यूपी के बुलंदशहर में एक बार फिर छेड़छाड़ पीड़ित नाबालिग छात्रा ने लोक लाज के चलते जहर खा लिया और जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में छात्रा को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

तस्वीरें यूपी के बुलंदशहर की है, जहां कक्षा 9 में पढ़ने वाली इस नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर सिर्फ इसीलिए जान देने की कोशिश की, क्योंकि आज सुबह सरेआम छात्रा के साथ गांव के ही 2 लड़कों ने उसकी इज़्ज़त लूटने की कोशिश की।
दरअसल छात्रा घर के पास एक नल से पानी लेने गई थी और छात्रा को अकेला देख गांव के ही दिव्यांग युवक और उसके नाबालिग दोस्त ने इस छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दुराचार की कोशिश की। वारदात को गांव के ही एक दो लोगों ने देख, लिया बताया जाता है कि लोक लाज के चलते छात्रा ने घर पर आकर जहर खा लिया और जान देने की कोशिश की। मामले की जानकारी पाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पीड़िता को एक प्राइवेट अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
इससे पहले भी इन् वारदातों ने बुलंदशहर में महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।

LLB की छात्रा का गैंगरेप :
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक लॉ स्टूडेंट के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने खुदकुशी करने से पहले कमरे में सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है जिसमें उसने कहा कि बीते तीन अक्टूबर को कमरुद्दीन नाम के युवक ने अपने दोस्तों के साथ उसका अपहरण कर गलत काम करने की कोशिश की थी। इसकी शिकायत उसने अनूपशहर कोतवाली में की थी। लेकिन आरोपी कमरुद्दीन ने उससे माफी मांग ली थी और शादी करने का वायदा किया था। इसके बाद युवती ने आरोपी कमरुद्दीन को माफ कर दिया था।

जांगीराबाद की किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला :
यूपी के बुलंदशहर में किशोरी के साथ रेप की घटना सामने आयी थी जिसमे किशोरी बुधवार रात अपने परिवार के लोगों के साथ घर के आंगन में सो रही थी। तभी घर की दीवार लांघकर रिजवान उर्फ पकौड़ी घर में आ धमका। उसने मुंह पर रुमाल सुंघाकर किशोरी को घर से उठाया। कुछ दूर एक ट्रक के पास आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया।