बरेली। प्रेमनगर में एक युवक जुए में दो लाख रुपये हार गया। दोस्त को खुश करने के लिए उसने अपनी पत्नी को पेश कर दिया। महिला ने अपनी बेटी को लेकर भागने की कोशिश की तो उसके साथ बंधक बनाकर मारपीट की गई। पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
घर में जुआ कराकर रुपये वसूलता है पति
प्रेमनगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसके ससुराली दहेज में बुलेट या ढाई लाख रुपये की मांग करने लगे। उसका पति गौरव वर्मा घर में जुआ कराकर हर जुआरी से रुपये वसूलता था। पूरी रात जुआरी शराब पीकर जुआ खेलते और गाली गलौज करते थे। महिला ने विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे जान से मारने की नियत से कमरे में बंद कर दिया। महिला ने बताया कि 14 जून को उसका पति जुए में दो लाख रुपये हार गया। वह एक व्यक्ति को कमरे में लेकर आ गया। उसने कहा कि इसे खुश कर दोगी तो यह दो लाख रुपये माफ कर देगा। यह सुनकर महिला काफी डर गई और अपनी बच्ची को लेकर वहां से भागने की कोशिश करने लगी।
पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ केस दर्ज
ससुरालियों ने उसे पकड़कर कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की। आरोपी देवर शुभम ने छेड़छाड़ की। इसके बाद मारपीट कर घर से भगा दिया। तब से महिला अपने मायके में रह रही है। प्रेमनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज, मारपीट, धमकाने, छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।