Breaking News

रश्मिका के बाद कैटरीना हुईं डीपफेक का शिकार, टाइगर-3 के इस सीन के साथ छेड़छाड़

पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बाद अब कैटरीना कैफ भी डीपफेक का शिकार हो गई हैं. दरअसल बीते दिनों कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्म टाइगर-3 के टॉवल फाइट सीन वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब इस तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो काफी वायरल भी हो गई है. दरअसल डीपफेक तस्वीर में कैटरीना कैफ के कपड़ों के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसके बाद से ही एक्ट्रेस के फैंस डीपफेक को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

दरअसल ये तस्वीर कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ की है. जिसमें एक्ट्रेस टॉवेल पहनकर फाइट करती नजर आ रही हैं. बता दें कि, बीते दिनों रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. जिसपर सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए थे.

रश्मिका के बाद कैटरीना डीपफेक का शिकार

रश्मिका मंदाना के बाद अब कैटरीना कैफ भी डीपफेक का शिकार हो गईं हैं. जिसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल जिस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है, उसमें एक्ट्रेस ने कंफर्टेबल टॉवल पहना हुआ था, इस दौरान एक्ट्रेस फाइट सीन करती नजर भी आ रही हैं. लेकिन अब इस तस्वीर में एक्ट्रेस के कपड़ों के साथ छेड़छाड़ की गई है.

दरअसल कैटरीना कैफ ने बीते दिनों वर्कआउट के बीटीएस शेयर किए थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा था. कैटरीना कैफ ने अपने फैंस को बताया कि, शरीर में दर्द होने के बावजूद भी वो फिल्म में लगातार काम करती रही थीं, उन्हीं बीटीएस वीडियो और तस्वीरों में ये टॉवल फाइट सीन भी था.

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो हुआ था वायरल

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था, जिसमें जारा पटेल नाम की एक महिला के चेहरे पर एआई के जरिए रश्मिका का चेहरा एडिट कर दिया गया था. इस मुद्दे को लेकर रश्मिका मंदाना ने कहा था कि, तकनीक का जिस तरह से गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, वो मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हर किसी के लिए डरावना है.

एक्ट्रेस ने कहा कि, अगर ये सब मेरे साथ स्कूल या कॉलेज के वक्त हुआ होता, तो मैं भी नहीं जानती थी कि, इसे कैसे हैंडल करती. बता दें कि, रश्मिका से पहले अमिताभ बच्चन भी डीपफेक वीडियो पर भड़कते नजर आए थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘ये कानूनी तौर पर एक मजबूत मामला है’.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *