Breaking News

कब्र से शव निकालकर कराया पोस्टमार्टम तो सुलझी मौत की गुत्थी, हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत में कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने पर युवक की मौत की गुत्थी सुलझ गई. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पत्नी ने अपनी सहेली और अपने प्रेमी के साथ मिलकर 2 लाख की सुपारी देकर पति की हत्या करवाई थी. पोस्टमार्टम के बाद पीएम रिपोर्ट में हत्या के प्रमाण मिलने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है और ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

दरअसल निवाड़ा गांव में रहने वाले शहजाद की 3 तारीख को मौत हो गई थी. उसके बाद पत्नी ने नेचुरल डेथ बताकर शव को सुपुर्द ए खाक करवा दिया था. घटना के 10 दिन बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को एक महीने बाद कब्र से बाहर निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम करवाया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले जिस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. महिला ने अपने प्रेमी सलमान अपनी सहेली और अन्य दो युवकों द्वारा घटना कारित कराने की बात को कबूल लिया. पुलिस ने कातिल पत्नी उसकी सहेली और प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया.

इस तरह से एक महीने बाद हुए पीएम रिपोर्ट ने युवक की मौत की गुत्थी को सुलझा दिया. एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.