Breaking News

शिक्षक नेता के भाई की मौत से हिला सुल्तानपुर प्रशासन..

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द गांव में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में उपचार के दौरान शैलेंद्र मिश्रा की मौत को लेकर गाँव में तनाव व्याप्त है स्थिति नियंत्रण में है। देर रात शव घर पहुंचने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रशासन की मान मनौव्वल के बाद परिजनों ने गोमती तट पर शव का दाह संस्कार किया।

दरअसल कादीपुर खुर्द गांव निवासी शिक्षक नेता वीरेंद्र नारायण मिश्रा उनके छोटे भाई शैलेंद्र मिश्रा घर पर कूड़ा फेंकने को लेकर पड़ोसी विजय प्रकाश, वेद प्रकाश, सत्य प्रकाश से विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी परिणाम स्वरूप वीरेंद्र नारायण मिश्रा शैलेंद्र मिश्र बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को परिजनों व पुलिस की सहायता से सीएचसी कादीपुर लाया गया। हालत गंभीर देखते हुए कादीपुर के डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में शैलेंद्र की हालत और खराब होने से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन लखनऊ लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में शैलेन्द्र मिश्रा की मृत्यु हो गई ।शिक्षक नेता वीरेंद्र नारायण मिश्र के छोटे भाई शैलेंद्र की मृत्यु का समाचार सुनते ही लोगों में सनसनी फैल गई।देर रात जनपद मुख्यालय में शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। मृत्यु से अनजान परिजन शैलेंद्र के शव को देखते ही हतप्रभ रह गए और देखते ही देखते परिवार में कोहराम मच गया। आज सुबह दाह संस्कार से पहले परिजनों ने अपनी मांगों के समर्थन में संस्कार करने से मना किया तो मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार शालिनी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार परिजनों से वार्ता किया।

इसे भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव: गाँव से जुड़े प्रेम-प्रसगों पर योगी सरकार की नज़र..

परिजनों ने कहा कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, दर्ज किए गए मुकदमे में धाराओं का परिवर्तन किया जाए, घटना स्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार शालिनी सिंह ने कहा कि इस मामले में किसान बीमा का पांच लाख रुपए तथा अन्य सहायता जल्दी उपलब्ध करा दी जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जो भी विधिक कार्रवाई होगी उसके अन्तर्गत धाराओं में परिवर्तन कर दिया जाएगा।फिलहाल मान मनौव्वल के बाद परिजन शव को गोमती तट पर अंतिम संस्कार हेतु ले गए। इस मौके पर प्राभारी निरीक्षक के के मिश्र सहित सुल्तानपुर क्युआरटी के पुलिस कर्मी व स्थानीय कोतवाली की पूरी पुलिस फोर्स मौजूद रही।