बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसे देखने के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं और उनकी इस तस्वीर पर कमेंट्स करते हुए भद्दे आरोप भी लगा रहे हैं। इस तस्वीर की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन को बॉडीशेम किया जा रहा है। एक इवेंट्स से मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। लेकिन उनपर आरोप लग रहा है कि उन्होंने बहुत ज्यादा फोटोशॉप और फिल्टर का यूज किया है।
ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में गेटवे ऑफ इंडिया में हुए एक इवेंट में हिस्सा लिया। वो ब्लैक गाउन में नजर आईं। उनका ये आउटफिट जितना सिंपल था, वो उतनी ही खूबसूरत लग रही थीं। इस इवेंट से उनके कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
हालांकि, ऐसे अन्य लोग भी हैं, जो इससे सहमत नहीं हैं और उन्होंने एक्ट्रेस पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई उनकी फोटोज को बदलने के लिए फोटोशॉप और एयरब्रश का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘यह निश्चित रूप से कई लेवल पर एयरब्रश किया गया है। अब ये उनका फिगर और चेहरा नहीं है। लोग उम्र के साथ बढ़ते वजन को पॉजिटिव तरीके से क्यों नहीं अपनाते? मेरा मतलब कि ऐसी पढ़ी-लिखी महिला से ब्यूटी ब्रश को यूज करने की उम्मीद नहीं कर सकते।’
जबकि अगले यूजर ने लिखा कि, ‘बहुत ज्यादा फोटोशॉप किया गया है। आप सुंदर हैं और अपने आप को वैसे ही स्वीकार करें, जैसी आप हैं।’ अन्य ने कॉमेंट किया, ‘मैं चाहता हूं कि जैसे कि वो सुंदर हैं, आप उनकी फोटोज को फोटोशॉप ना करें। मैं समझता हूं कि शायद थोड़ा इनसिक्योर हैं, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ हर किसी के शरीर में बदलाव होता है, जोकि पूरी तरह से अच्छा और सुंदर है।’