सनातनी हूं, बाबा विश्वनाथ का भक्त हूं.. मेरी रग रग में महादेव है। आपकी तरह ढोंगी और दिखावटी हिंदू नहीं हूं। डिप्टी सीएम केशव मौर्या जी….जी हां ये बयान नहीं जवाब है जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बयान पर दिया है। दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने वाराणसी दौरे पर अजय राय को लेकर तंज कसते हुए कहा था नए मुल्ले है, ज्यादा प्याज खा रहे है। फिर क्या था अजय राय डिप्टी सीएम केशव मौर्या पर फायर हो गए और करारा जवाब देते हुए कहा कि, दया पात्र डिप्टी सीएम अपनी मर्यादा में रहो। अपने पद की गरिमा रखो और जो दिखावटी हिंदू बने घूम रहे हो हमें धर्म न सिखाओ। हमसे बड़े महादेव भक्त और सनातनी पूरी भाजपा में नहीं है।
आपको बता दें की अजय राय ने जबसे कांग्रेस की कप्तानी संभाली है। वह बीजेपी नेताओं पर फायर रहते है। साथ ही भाजपा के हिंदुत्व कार्ड का जवाब देने के लिए उनके मंच से हर हर महादेव के नारे गूंजते है। शपथ ग्रहण के दिन ही अजय राय ने जनेऊ दिखाकर संदेश दे दिया था की भाजपा ही हिंदू की पार्टी नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat