कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही अजय राय भाजपा पर फायर है और लगातार ऐसे बयान दे रहे है, जिनसे सियासत में कांग्रेस का माहौल हाई है। अजय राय ने रविवार को अमेठी के पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर पहुंच एक बार फिर अमेठी सांसद स्मृति ईऱानी के खिलाफ झन्नाटेदार बयानबाजी की। इतना ही नहीं अजय राय ने इस सवाल पर भी जवाब दिया कि, राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे कि, नहीं, वह अमेठी से चुनाव लडे़ंगे या नहीं।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि, अमेठी चुनाव लड़ना या ना लड़ना राहुल गांधी का फैसला होगा। लेकिन राहुल गांधी जल्द ही अमेठी अपने परिवार से मिलने आएंगे। वहीं स्मृति ईरानी के 13 रूपए किलो चीनी के वादे का जिक्र करते हुए अजय राय ने एक बार से स्मृति ईरानी पर सवाल खड़े किए। आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले अजय राय ने स्मृति ईरानी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि, वह राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के फैसले से पगला गई है औऱ बौखलाई घूम रही है।
सुल्तानपुर से निसार अहमद की रिपोर्ट nttv bharat