वाराणसी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत सीट न मिलने से उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल देखने को मिल रहा है. सीट न मिलने से खफा समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव की बयानबाजी से इंडिया गठबंधन में दरार बढ़ती दिख रही है. जहां बुधवार को अखिलेश यादव ने कांग्रेस को धोखेबाज बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोई गठबंधन नहीं होगा, वहीं यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय को ‘ चिरकुट नेता’ बता दिया. जिस पर एक बार फिर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलयम सिंह यादव का सम्मान नहीं किया हम तो आम नागरिक है. हालांकि उन्होंने हाथ जोड़कर मध्य प्रदेश में बीजेपी को हारने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की मांग की.
मिडिया से बातचीत में अजय राय ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि ” मैं बुधवार को ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुका हूं. मैंने कहा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस मजबूत है और जीत रही है. ऐसे में वे हमारा साथ दें. जैसा कि हमने घोसी उपचुनाव में बिना शर्त समर्थन देकर किया था.” इस दौरान उन्होंने कहा, ” मैंने सुना है कि वे सैनिक स्कूल से पढ़ें हैं. ऑस्ट्रेलिया में भी पढ़ाई की है. प्रदेश के बड़े नेता हैं, लेकिन जिस भाषा का प्रयोग उन्होंने किया वह काफी निम्न स्तर का है.”
अजय राय ने कहा कि वे जितनी गाली मुझे देना चाहते हैं दे दें, लेकिन मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि वे बीजेपी को हराने में कांग्रेस का समर्थन करें. हालांकि अजय राय यहीं नहीं रुके और कहा, ” मैंने सुना है कि उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह का भी सम्मान नहीं किया. उन्होंने उनका भी अपमान किया, जबकि मुलायम सिंह का हमलोग पैर छूते थे और वे हमें बच्चे की तरह समझते थे. जब अपने पिता का सम्मान नहीं किया तो हमलोग आम नागरिक है. सपा उत्तराखंड के बागेश्वर वाली गलती न करे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस मजबूत है. हाथ जोड़कर निवेदन है कि समर्थन करें. मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराते हैं.”