Breaking News

इंडिया पर भड़के आकाश आनंद, बोले- नफरत वाली राजनीति से BSP दूर

इंडिया पर भड़के आकाश आनंद, बोले- नफरत वाली राजनीति से BSP दूर

दिल्ली के अशोका होटल में मंगलवार को हुई इंडिया गंठबधन की बैठक में मायावती को लेकर उठे सवालों पर अब आकाश आनंद ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा का खौफ दिखाकर वोट लेने वाले गठबंधन की नफरत वाली राजनीति में बीएसपी विश्वास नहीं करती है। इसी तरह एक वक्त कांग्रेस का खौफ दिखाकर कुछ लोग सत्ता पर काबिज हुए थे और उसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है।

मायावती की ओर से भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद पहली बार आकाश आनंद ने कांग्रेस सहित पूरे इंडिया गठबंधन पर हमला बेला है। आनंद ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स और पार्टी के कुछ साथियों से पता चला है कि कल इंडिया गठबंधन की बैठक में कुछ लोग भाजपा से कम और बीएसपी से ज्यादा डरे हुए हैं।

दलित समाज की अनदेखी करने का दम किसी दल में नहीं

मैं साफ कर देना चाहता हूं कि भाजपा का खौफ दिखाकर वोट लेने वाले इंडिया गठबंधन की नफरत वाली राजनीति में बीएसपी किसी भी तरह का कोई विश्वास नहीं करती है। इसी तरह से कुछ सालों पहले कांग्रेस का खौफ दिखाकर कुछ लोग सत्ता पर काबिज हुए थे और जिसका खामियाजा आज पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय कांशीराम साहेब और आदरणीय बहन जी की मेहनत से खड़े हुए बहुजन समाज के सम्मान और अधिकार की लड़ाई के सफल नतीजे बड़े पैमाने पर दिख रहे हैं। दलित समाज की अनदेखी करने का दम आज किसी राजनीतिक दल में नहीं है।

मैं ये भी साफ कर दूं कि बीएसपी दलित समाज के हित में और बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करने के लिए, देश के लोकतंत्र को दो दलों की जागीर नहीं बनने देगी। सभी जानते हैं कि कांग्रेस और भाजपा का वास्तविक चरित्र क्या है। देश की वर्तमान हालात को समझते हुए बीएसपी संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई समझौता नहीं करेगी।हम लड़ेंगे और संविधान में दिए गए लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *