Breaking News

69,000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले पर अखिलेश का भाजपा पर वार, कहा- दमन से संघर्ष न दबे, न दबेंगे

69,000 शिक्षक भर्ती घोटाले पर अखिलेश का भाजपा पर वार, कहा – शक्ति का दुरुपयोग…

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव वैसे तो हर उस गरम मामले को धार देते है जो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हो। ऐसा ही एक मामला 69,000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले को लेकर गरमाया हुआ है। जिसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने की कोशिश की जा रही है।आरक्षण की चोरी सामाजिक अन्याय है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया वेबसाइट ”एक्स” पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ और 69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को लेकर धरने पर बैठे छात्रों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, जिसमे अखिलेश यादव ने लिखा, ‘लोकतंत्र में ये अशोभनीय ही नहीं, अमानवीय भी है कि 69,000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के पीड़ित अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने से न केवल रोका गया बल्कि महिला-पुरूष सभी को पुलिस की गाडियों में भरकर ईको गार्डन में भेजकर उन्हें ठंड में खुले आसमान में सोने के लिए…

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने इस ट्वीट के कुछ घंटो बाद एक और ट्वीट किया जिसमे देखा जा सकता है की किस तरह 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को हाथ – पैर पकड़ कर जमीन पर घसीटते हुए पुलिस जीप में ले जा रही है जिसमे कई महिलाये भी शामिल है।

वही इस वीडियो पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ये है भाजपा के नारी सशक्तीकरण के सच का विरोधाभासी रूप, जब नारी के ख़िलाफ़ शासन-प्रशासन शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है। भाजपा ने ‘नारी वंदन’ नहीं, ‘नारी क्रंदन’ की शुरुआत की है…

बता दें की सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। विडिओ वायरल होने के बाद विडिओ पर कई तरह की प्रतिक्रियाय भी मिल रही है। कई लोग ये भी कमेंट कर रहें है कि महिलाओ के साथ इस तरह का व्यवहार सिर्फ यूपी की गुंडा राज की पुलिस ही कर सकती है। वीडियो को देख कही लोग गुस्से में है वही राजनितिक गलियारों में भी हलचल मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *