Breaking News

अखिलेश ने योगी पर बोला हमला - 200 करोड़ पेड़ों के लिए जमीन कहां है? स्कूल बंद करने पर भी कसा तंज

अखिलेश ने योगी पर बोला हमला – 200 करोड़ पेड़ों के लिए जमीन कहां है? स्कूल बंद करने पर भी कसा तंज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने योगी सरकार के 200 करोड़ पौधे लगाने के दावे को लेकर पूछा कि इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाने के लिए ज़मीन आखिर कहां चिन्हित की गई है? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की पौधरोपण योजना केवल इवेंट बनकर रह गई है।

अखिलेश ने कहा कि जो पेड़ राजभवन के पास लगे हैं, वो समाजवादी सरकार के समय लगाए गए थे। उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार केवल पुराने प्रोजेक्ट्स की नकल कर रही है। सपा प्रमुख ने मंत्री नंद गोपाल नंदी के ‘लेटर बम’ पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार के भीतर कलह चरम पर है और अधिकारी-मंत्री चिट्ठियों के ज़रिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने धावक राजा यादव ‘टार्जन’ का स्वागत किया और ऐलान किया कि सपा सरकार आने पर फिर से ‘यश भारती सम्मान’ शुरू किया जाएगा। गुजरात पुल हादसे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यही है भाजपा का ‘गुजरात मॉडल’।

उन्होंने गोरखपुर लिंक रोड और लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स पर हजारों करोड़ खर्च करने को लेकर सवाल उठाए, जबकि गांवों में पुल और स्कूल जैसे बुनियादी ढांचे की हालत खराब है।

इसके साथ ही अखिलेश ने मुरादाबाद, मिल्कीपुर और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी धांधली के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की बुनियादी संरचना को चोट पहुंचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *