लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विवेकानंद जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिलेश ने समाजवादी कैलेंडर के कैलेंडर का विमोचन किया। नदीम फारुकी के द्वारा लिखी गई संघर्ष के पांच साल पुस्तक का विमोचन किया। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा मुझे कोई भी कोरियर नहीं मिला जो पत्रकार साथी निमंत्रण के लिए भेजे जाने की बात पूछ रहे वो कोरियर संख्या दिलवाएं। अखिलेश ने यह भी कहा बार- बार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूछे जाने के पर कहा भगवान श्री राम के नाम पर हमको अपमानित न करें। कोरियर से निमंत्रण भेजे जाने की रसीद दिलवाई जाए ।
पूर्व समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष नदीम फारुकी द्वारा लिखित संघर्ष के 5 साल पुस्तक का किया विमोचन बबलू बिंद द्वारा लिखित कैंसर पीड़ितों के सहायता पर लिखित पुस्तक सेवा सफर एवं समाजवादी कैलेंडर का विमोचन किया।
“समाज को सुधारने के लिए स्वामी जी के विचार जीवन समाहित करें”
अखिलेश ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जयंती पर कैलेंडर जारी किया गया जिसमे स्वामी जी के सिद्धांत और संघर्ष की गाथा है। विवेकानंद जी से पूरी दुनिया के लोग इंस्पायर हुए हैं। समाज को सुधारने के लिए और अपने विचारों से जीवन कैसे बेहतर हो इसपर वो हमेशा काम करते रहे। उनकी शिकागो की स्पीच को पूरी दुनिया मानती है। देश दुनिया के लोगों ने उसके उस भाषण का हर जगह जिक्र किया, उन्होंने संदेश दिया भारत का भारत की परंपरा और धर्मों का उससे बेहतर किसी ने उल्लेख नहीं किया।