यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 के अंतिम दिन नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष के बीच खूब नोकझोंक देखने को मिली। दोनों एक दूसरे पर खूब हमलावर दिखाई दिए और कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। अखिलेश यादव ने प्रदेश में विकास की रफ्तार के साथ-साथ कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा।
दरअसल सदन में 69000 शिक्षक भर्ती मामले का ज़िक्र करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार को जमकर घेरा। अखिलेश यादव ने कहा कि आज 7 साल पूरे होने वाले है बताइए सरकार को बिजली का कोटा उत्तर प्रदेश में कितना बढ़कर मिला? जो मेट्रो चल रही है सब समाजवादियों की देन है। मुख्यमंत्री जी आप अपने यहां तो मेट्रो बना लो कहीं मेट्रो वाली बात वैसी तो नहीं है 46 में 56 वाली बात जैसी?…
सड़कों में गड्ढे हैं और गड्ढों में सड़क है, सरकार हिस्टोरिकल लूट कर रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग में मंत्री के बनने के बाद तुरंत खेल हो गया सरकार की नजर पड़ गई तो थोड़ा बहुत बचा होगा। सरकार बताए कि आप मेंटेनेंस और गड्ढा मुक्ति के लिए कितना पैसा खर्च कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कहती है कि मामला सबज्यूडिस है, अगर ये मामला है तो ये बताएं कि सरकार ने कोर्ट में क्या एफिडेविट दिया है..आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।