Breaking News

इटली की बहू तानिया संग जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर पहुंचे वाराणसी के अखिलेश, ये है कहानी

कहते हैं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती, वो कहीं भी और किसी को भी हो सकता है. आपको बता दें कि इस कहावत का ताजा उदहारण उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से सामने आया है. दरअसल, जौनपुर जिले के त्रिलोचन महादेव मंदिर में वाराणसी का युवक और इटली की युवती पहुंची, जिन्हें देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई. बता दें कि वाराणसी निवासी अखिलेश विश्वकर्मा और इटली की तानिया ने विदेश में पहले ही शादी कर ली थी, यहां वह भगवान शिव के दर्शन के लिए आए थे. यहां दोनों ने कई तस्वीरें खिंचवाईं, जो अब वायरल हो गई हैं.

क्या दोनों ने मंदिर में शादी की?
त्रिलोचन महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी सोनू गिरी ने बताया कि ‘बिना रजिस्ट्रेशन कराए यहां कोई शादी नहीं होती है. मंदिर में हवन पूजन करने प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी आते हैं. यहां जो शादियां होती हैं उनका पंजीकरण होता है. जहां तक अखिलेश विश्वकर्मा और इटली की तानिया की त्रिलोचन महादेव मंदिर में शादी की बात है तो उन दोनों ने पहले ही विदेश में शादी कर ली थी. यहा दोनों दर्शन-पूजन करने आये थे.’

जॉर्जिया में की थी दोनों ने शादी
मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से वाराणसी जिले के कारखियांव गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा 2016 में होटल मैनेजमेंट करने के बाद कतर चले गए थे. अखिलेश वहां पर कतर एयरवेज में केबिन क्रू की नौकरी करने लगे. कुछ दिन बाद इटली निवासी युवती तानिया से अखिलेश की नजदीकियां बढ़ीं. दोनों के बीच प्यार बढ़ा तो उन्हें जॉर्जिया में शादी कर ली.

त्रिलोचन मंदिर आकर अखिलेश तानिया ने क्या किया?
आपको बता दें कि शादी के बाद अखिलेश अपनी विदेशी पत्नी तानिया को लेकर भारत आए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अखिलेश विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी तानिया के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला में पूजन हवन किया. त्रिलोचन महादेव मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अखिलेश और तानिया की शादी का दावा किया या जाने लगा. मगर पंडित ने बताया कि यह जोड़ा तो यहां बस पूजा करने के लिए आया था.

अमेरिका में रहता है तानिया का परिवार
अखिलेश ने बताया की तानिया का जन्म इटली में हुआ था और पढ़ाई फिलीपीन्स में हुई. तानिया के माता-पिता और उनका परिवार अमेरिका में रहता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *