Breaking News

कनौज में गरजे अखिलेश, भाजपा को बताया सीरियल किलर, कहा -वोट लूटने में एक्सपर्ट है बीजेपी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बुधवार को कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने यूपी एमएलसी चुनाव 2022 में को लेकर मीडिया से बात की और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान हिम्मत न हारने और डटे रहने की नसीहत भी दी। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर है।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में वोट कैसे लूटा जाता है, उसकी एक्सपर्ट पार्टी बन गई है। महंगाई, भ्रष्टाचार और लूटपाट बढ़ रही है। इतना ही नहीं, अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे एमएलसी के उम्मीदवारों को पर्चा भरने नहीं दिया। ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ना कि कन्नौज पूरे प्रदेश में एमएलसी का चुनाव फेयर होगा और अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराएंगे।’

चाचा शिवपाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के अखिलेश इस दौरान मीडिया ने चाचा शिवपाल को लेकर अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो सपा अध्यक्ष भड़क गए। उन्होंने कहा कि यह समय बर्बाद करने वाला सवाल है। हालांकि, खुद को शांत करते हुए कहा अभी पारिवारिक सवालों के जवाब देने का समय नहीं है। कानपुर में लॉकर चोरी के मामले का भी किया जिक्र अखिलेश यादव ने कानपुर में लॉकर मामले पर कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, बैंकों में ब्याज कम हो रहा है और ब्याज की लूट हो रही है। अभी सुनने में आया है कि कानपुर में लॉकर्स की लूट हो गई। हम जनता से अपील करेंगे कि जिन लोगों के लॉकर में सामान हैं वे एक बार जरूर अपने लॉकर को चेक कर लें। इस भरोस में ना बैठे कि लॉकर से चोरी नहीं हो सकता है, लॉकर से लूट नहीं हो सकती है।