Breaking News

आजमगढ़ में अखिलेश ने BJP को घेरा, मंच पर मौजूद रहे भाजपा MP रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी

समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से आजमगढ़ में जनसभा का आयोजन किया गया. सातवें चरण के चुनाव प्रचार में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमले किए. बड़ी बात यह रही कि इस बीच मंच पर उनके साथ भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी नजर आए. विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के अंतिम चुनाव प्रचार के दिन मयंक का सपा के मंच पर आना चर्चा में आ गया.

मयंक जोशी के संबंध में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी के नाती, युवा नेता, मयंक जोशी आजमगढ़ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में ग्रहण की समाजवादी पार्टी की सदस्यता.’ इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सूबे में सपा की सरकार बनते ही पुलिस और फौज में भर्ती निकाली जाएगी.

बता दें कि प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने आखिरकार समाजवादी पार्टी जॉइन कर ही ली. आजमगढ़ में आयोजित चुनावी जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मयंक का स्वागत किया. इस दौरान पूर्व आईएएस अफसर फतेहबहादुर सिंह ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली. अखिलेश यादव ने कहा कि इन दोनों नेताओं के आने से सपा और मजबूत होगी.