Breaking News

akhilesh yadav on NewsClick raid

NewsClick Raid: चीनी फंडिग मामले में न्यूजक्लिक वेबसाइट के ठिकानों पर पड़े छापे, Akhilesh Yadav ने कसा तंज

चीन से फंडिंग के आरोपों से घिरी फेमस न्यूजक्लिक वेबसाइट के कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की। स्पेशल सेल न्यूजक्लिक के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ के साथ ही बेवसाइट से जुड़े तमाम पत्रकारों के घर पर छापेमारी कर रही है। आतंकी संबंधों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और औनिंदोय चक्रवर्ती को लोधी रोड थाने लेकर गई है।

पुलिस पत्रकारों को थाने लेकर जा रही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को शेयर करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा कि, ‘छापे हारती हुई भाजपा की निशानी हैं…ये कोई नयी बात नहीं है ईमानदार खबरनवीसों पर भाजपाई हुक्मरानों ने हमेशा डाले हैं छापे लेकिन सरकारी प्रचार-प्रसार के नाम पर कितने करोड़ हर महीने ‘मित्र चैनलों’ को दिये जा रहे हैं, ये भी तो कोई छापे!

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज न्यूजक्लिक से जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय भी न्यूजक्लिक के ठिकानों पर फंडिंग के स्रोत जानने के लिए छापेमारी कर चुका है। अब स्पेशल सेल केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के आधार पर न्यूजक्लिक के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। स्पेशल सेल ने वेबसाइट पर नया केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुछ पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप से डंप डाटा रिकवर किया गया है। उर्मिलेश और अभिसार शर्मा जैसे कुछ पत्रकारों को पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी रोड दफ्तर ले आए हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। दरअसल वर्ष 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सबसे पहले न्‍यूजक्लिक को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया था। न्‍यूजक्लिक को संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के जरिये प्राप्त हुई थी।

इसी के बाद ईडी ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी। लेकिन न्‍यूज क्लिक को उस समय हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी। किंतु अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर मामले को गर्म कर दिया है। विरोधी दलों के नेता इन छापों की तुलना इमरजेंसी से कर रहे है और चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश बता रहे है।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *