समाजवादी पार्टी के एमएलसी और नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल बात ये है कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर जूता फेंका गया। स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में पहुंचे थे, इसी दौरान किसी ने उन पर जूता फेंक दिया। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। सिर्फ इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारें में इसकी चर्चा हो रही है। हालांकि जूता फेंकने वाले को कार्यकर्ताओ ने पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
Akhilesh Yadav की आई प्रतिक्रिया
इस मामले में कई राजनेताओं के अलग अलग बयान सामने आ रहे है। इस मामले पर खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि, बीजेपी दावा करती है कि कानून व्यवस्था में उनकी जीरो टॉलरेंस है, हम सब जनप्रतनिधि हैं। हम लोग सुरक्षित नहीं कोई प्रेस में कोई आए और हम पर बम गिरा दे। अब तो प्रेस का कार्ड का लेकर आते हैं, कल को कोई ऐसी घटना कर दे। बीजेपी ये जानबूझकर कराई जा रही है, ताकि मंहगाई और बेरोजगारी पर बात न की जाए।
अखिलेश यादव ने कहा कि, जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा दी जानी चाहिए। ये घटना बहुत दुखद है और ऐसा नहीं होना चाहिए। क्योंकि वह अपने समाज के मुद्दों को उठाते हैं और बड़े नेता हैं।