Breaking News

योगी सरकार दे रही यूरिया कालाबाज़ारी को बढ़ावा: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है की मुख़्यमंत्री के आदेश के बाद भी हर क्षेत्र में स्थितियां बेकाबू है, सरकारी नीतियों का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव किसानो व खेती पर पड़ा है यूरिया नहीं मिलने से खेती के सामने संकट है। भाजपा सरकार में संकट के समाधान की जगह उसका विस्तार ही दिखाई दे रहा है।

खरीफ की फसल खाद के बगैर बर्बाद होने के कगार पर है। राज्य सरकार खाद के कालाबाजारियों पर सख्ती से हिचक रही है क्योंकि इनमें भाजपाई भी शामिल हैं। अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि सरकारी ढिलाई का फायदा उठाते हुए बाजार में 266 रुपये प्रति बोरी कीमत वाली यूरिया 400 से 800 रुपये तक में बिक रही है। साधन सहकारी समितियों के गोदाम खाली बताए जा रहे हैं। ब्लैक करने वालों ने अपने नौकरों, घर वालों व दूसरे फर्जी नामों पर खाद की बिक्री दिखाकर माल हड़प लिया है। इस तरह हजारों क्विंटल खाद अवैध ढंग से बाजार से गायब कर दी गई है। परेशान हाल किसान भटक रहे हैं।