लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में सियासी हलचल तेज हो गयी है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी भी अपने उम्मीदवारों के ऐलान में लग चुके हैं। इस बीच बीजेपी के नेताओं द्वारा राजनीति छोड़ने या टिकट ऐलान होने के बाद चुनाव न लड़ने की घोषणा पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। सोमवार यानी 4 मार्च को उन्होंने इस मामले पर अपने सोसल मीडिया हैंडलर X से एक पोस्ट कर सत्ता पक्ष को आड़े हाथ लिया है।
सोमवार को अखिलेश ने बिना किसी नेता का नाम लिखे अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने इस मुद्दे पर लिखा- किसने सोचा था कि BJP के ऐसे दिन भी आएंगे कि कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले कुछ और काम को ज़्यादा ज़रूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे
कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा
कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा
कोई टिकट कटने पर संन्यास लेने का ऐलान कर देगा
कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत कारणों से टिकट को ठुकरा देगा।
भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी। अब तो जनता के अलावा, भाजपा वाले भी ख़ुद ही कह रहे हैं : ‘नहीं चाहिए भाजपा।”
गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी के कुछ उम्मीदवारों ने टॉकेट मिलने के बाद भी चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। इन लोगों में पवन सिंह, गौतम गंभीर, जयंत सिन्हा और नितिन पटेल का नाम शामिल है। इसी मामले पर आज अखिलेश यादव ने BJP सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ये सब कहा है।