उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तीसरे चरण का मुकाबला होने वाला है। दो चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण के लिए होने वाले वोटिंग से पहले प्रचार में जुटे हैं। औरेया में प्रचार करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर उनके ‘गर्मी’ वाले बयान के बहाने निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा, “गर्मी निकालने वालों के लिए कह कर जा रहे हैं कि इस बार उनका भाप निकल जाएगा और जब वोट पड़ेगा तो उनका धुंआ निकल जाएगा।”
औरेया में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हर समाज के लोग जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर गरीब को इलाज के लिए एक पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। अखिलेश यादव ने कहा, “हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने 100 नंबर का 112 का कर दिया और हमारी पुलिस को इन्होंने कबाड़ा कर दिया।”
भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “इनके छोटे नेता छोटा झूठ बोल रहे हैं और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े वाले हैं, सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं।” लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जमानत पर बाहर आए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने कहा, “मंत्री पुत्र जिसने किसानों को गाड़ी से कुचला था, उसको जमानत मिल गई, जो पैरवी सरकार को करनी चाहिए थी, वो पैरवी नहीं हुई।”