Breaking News

बलिया गोलीकांड पर अखिलेश यादव के सवाल, क्या एनकांउटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी ?

यूपी की योगी सरकार बलिया गोली कांड को लेकर विपक्षी निशाने पर आ गई है। बता दें कि  समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा है कि क्या एनकांउटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी। वही  बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी योगी सरकार से सवाल पूछे है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि  यूपी में क़ानून व्यवस्था के दम तोड़ने का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने योगी सरकार पर अपने लोगों को बचाने का आरोप लगाया है। गोली चलाने वाला बीजेपी का नेता बताया जा रहा है। इसी बात पर विपक्षी पार्टियों ने यूपी की बीजेपी सरकार घेरने की मुहिम शुरू कर दी है

अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फ़रार हो जाने से उप्र में क़ानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है. अब देखें क्या एनकाउंटरवाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं.