Breaking News

अखिलेश का CM Yogi पर सीधा निशाना, रावण ने भी साधु के भेष रखकर किया था मां सीता का अपहरण

सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। कहा, भगवा वस्त्र पहनने मात्र से कोई साधु नहीं बन जाता। रावण भी सीता माता का अपहरण करने साधु के वेश में आया था। इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है।

अखिलेश ने कहा कि दिल्ली और लखनऊ यानि केन्द्र और राज्य सरकार में कॉल्ड वार चल रहा, क्योंकि दिल्ली से गंगाजल में गंदगी को लेकर NGT की रिपोर्ट ये संदेश देती है कि दिल्ली नहीं चाहता कि लखनऊ वाला हिट हो…वहीं अखिलेश ने सीएम योगी को जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली वाले ही सूआर होंगे क्योंकि उन्होंने ही गंगा में गंदगी का दावा किया है।

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक भी बिजली का कारखाना नहीं लगाया। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौत पर कोई मदद नहीं की गई। आवाज उठाने पर समाजवादी कार्यकर्ताओं पर सिर्फ झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए।

अखिलेश ने कहा, उन्हें (सीएम योगी) यह भी नहीं पता कि समाजवादी शब्द संविधान में है। उन्होंने 100 नंबर और एंबुलेंस सेवा को बर्बाद कर दिया। अखिलेश ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा- पिछले 9 बजटों में किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया। सरकार समय पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *