Breaking News

Azam Khan के घर पर IT की रेड पर अखिलेश का ट्वीट, सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ेंगे

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में छापा मारा। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आजम के आवास, जौहर यूनिवर्सिटी, हमसफर रिजॉर्ट के साथ-साथ चमरौआ से सपा विधायक नसीर अहमद खान के आवास और उनके फार्म हाउस पर धावा बोला।

अखिलेश ने ट्वीट किया, “सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जाएंगे।” यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव के इस ट्वीट को आजम के खलाफ चल रही इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है .

रामगोपाल यादव बोले-आजम जैसे ईमानदार व्यक्ति के यहां ऐसी कार्रवाई दुखद
आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर आईटी की छापेमारी पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “ऐसा लगता है कि दिल्ली में बैठे लोग हताशा में कदम उठा रहे हैं। आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पहले ही सैकड़ों, फर्जी मुकदमे कायम किए गए हैं। जहां तक IT के छापे की बात है तो मुझे नहीं लगता की आजम जैसे ईमानदार व्यक्ति के यहां ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए…यह दुखद है।”

सपा प्रमुख ने किया ट्वीट
सपा ने ट्वीट कर कहा, “जनाब आजम खान साहब सच की आवाज हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी, तालीम-शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया। आजम साहब सदैव फ‌िरकापरस्त ताकतों से लड़ते रहे हैं। आज उनकी आवाज के साथ हम सब एकजुट होकर खड़े हैं। भाजपा सरकार तानाशाही एवं केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करें। भाजपाई इतना याद रखे कि तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है, 2024 में जनता जवाब देगी।”

सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *