बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों में व्यस्त है, वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब एक बार फिर से ट्विंकल खन्ना ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसको लेकर वो चर्चा में बनी हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में आई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने ये स्वीकारा था कि वह शुरुआत में रणवीर सिंह के साथ सीरियस नहीं थी और वह कैजुअल डेटिंग भी कर रही थी। दीपिका के इस स्टेटमेंट ने तहलचा मचा दिया था, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा था।
Twinkle Khanna supporting Deepika Padukone❤️(Thank you @mrsfunnybones) pic.twitter.com/hvaoP0B1wH
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) November 19, 2023
वहीं अब ट्विंकल खन्ना दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में सामने आई हैं। ट्विंकल ने अपने कॉलम में लिखा है कि, ‘हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां किसी कुत्ते या पेड़ से शादी मान ली जाती है, लेकिन आप सेम जेंडर के इंसना से शादी करना नहीं कर सकते। मुझे याद है एक बार मेरी बिल्डिंग की एक आंटी ने मुझे एक लड़की के बारे में बताया जिसके पिता उसकी शादी एक कुत्ते से करवाया था।
वह कहती हैं कि, ‘पहले तो मुझे उनकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ, फिर उन्होंने मुझे न्यूज पढ़ाई जिसमें लिखा था कि, झारखंड में एक लड़की ने शेरू नाम के आवारा कुत्ते से शादी की। आंटी ने कहा कि, लड़की मांगलिक थी और ऐसा करने से लड़की का सारा दोष कुत्ते पर चला जाएगा।
ट्विंकल आगे लिखती हैं कि, ‘अगर आप एक सोफा खरीदने निकले हैं, तो क्या आप दुकान पर जाकर यह पता नहीं लगाएंगे कि, कौन सा सोफा आरामदायक और अच्छा है? लेकिन जब बात उस व्यक्ति की आती है, तो आपसे विकल्पों को देखे बिना सिर्फ एक को चुनने की उम्मीद की जाती है। मुझे लगता है कि दीपिका का फैसला बहुत सही है, ऐसा करन से बहुत सारी महिलाएं कुत्ते और मेंढकों से शादी करने से बचा सकती हैं।