अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सरकारी अधिकारी के खुलेआम घूस लेने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। यह अधिकारी कोई और नहीं अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का असिस्टेंट इंजीनियर है, जो नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वत ले रहा है। अधिकारी के घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि घूसखोर अधिकारी खुलेआम अपने हाथों से रुपये ले रहा है।
#अलीगढ़– ADA के अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
नक्शा पास करने के नाम पर अधिकारी ने रिश्वत ली
रिश्वत लेते AE महाराज सिंह का वीडियो हुआ वायरल
घूसखोर अधिकारी पर नहीं हो रही कोई कार्रवाई#UttarPradesh #Aligarh #vairal #LatestNews @Uppolice pic.twitter.com/WQkBIFc172— nttvbharatofficial (@nttvofficial) December 1, 2023
वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का अधिकारी कार में बैठकर रिश्वत ले रहा है। रिश्वत मांगने के मामले में फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वह सीधे तौर पर रूपयों की डिमांड करता है। वीडियो और ऑडियो के वायरल होते ही शहर में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के कान पर जू तक नहीं रेंगी
एक तरफ जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। तो वहीं दूसरी तरह ऐसे अधिकारी सरकार की नीतियों को पलीता लगा रहें हैं। हालांकि, वीडियो और ऑडियो वायरल होने के बाद भी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के कान पर जू तक नहीं रेंगी हैं। घूस लेने का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ रख कर बैठे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मकान का नक्शा पास कराने के लिए अधिकारी घूस लेते हैं तो बाकी अन्य कामों के लिए एडीए में मोटी रकम ली जाती होगी।