Breaking News

रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा मिलिट्री का एयरक्राफ्ट

रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा मिलिट्री का एयरक्राफ्ट, तस्वीरें वायरल

देश में आए दिन प्लेन के क्रैश होने के वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अमेरिका से सामने आया है, जहां नौसेना का एक एयरप्लेन केनोहे खाड़ी के पास रनवे से फिसलने के बाद समुद्र में जाकर क्रैश हो गया। सैन्य दुर्घटना के बाद नौसेना का प्लेन पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मिलिट्री एयरक्राफ्ट दोपहर दो बजे मरीन कॉर्प्स बेस हवाई के पास खाड़ी में गिरा तो उसमें नौ लोग सवार थे, सभी बिना किसी जोखिम के समुद्र के किनारे पर पहुंच गए। दुर्घटना में किसी को भी किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।

क्रैश – लैंडिंग की वजह स्पष्ट नहीं

वही क्रैश-लैंडिंग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, जांच शुरू की गई है। बता दें कि प्लेन पी-8 पोसीडॉन, का उपयोग सैन्य निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए किया जाता है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग बोइंग द्वारा की गई है, इसमें 737 कमर्शियल जेट के कई पार्ट शामिल हैं। क्रैश हुआ क्राफ्ट वाशिंगटन राज्य के व्हिडबे द्वीप पर तैनात गश्ती स्क्वाड्रन 4 के स्किनी ड्रेगन का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *